जमशेदपुर।03 जूलाई
एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के निर्देश पर चाकुलिया के पाकुड़िया सोल में छापेमारी कर दो लैंडमाइन कंटेनर और नक्सलियों के कुछ सामान जप्त किए हैं छापेमारी किया कार्रवाई एएसपी ऑपरेशन परमानंद झा के नेतृत्व में की गई छापेमारी टीम में धालभूमगढ़ थाना प्रभारी राजेश कुमार भी मौजूद थे। आकाश के दस्ते ने यहां सामान छूपाया था।
Comments are closed.