जमशेदपुर ।25 जुलाई
को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित लॉ कॉलेग के पांचवे पेपर के दौरान स्थानीय अखबारों द्वारा किये गए ‘स्टिंग’ के बाद प्रकाशित हुई खुलेआम क़िताब से नकल करने और पर्यवेक्षक के नदारद रहने के मामले को फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद से ही भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद को लगातार फ़ोन पर धमकियां मिलने लगी हैं। तथाकथित छात्र नेताओं ने फेसबुक से पोस्ट डिलीट करने को लेकर विशेष दबाव बनाने का भी प्रयास किया है। सोमवार (आज) शाम 5:45 मिनट पर मेरे मोबाइल नंबर 8797647889 पर अज्ञात दूरभाष संख्या 7050203091 से कॉल करते हुए एक छात्र नेता ने अपशब्द कहें। कहा कि फेसबुक पर लिखकर कॉलेज का छवि ख़राब करते हो। तुमको दिक्कत हो जाएगा, परिणाम सही नहीं होगा। उनकी धमकी यहीं नहीं रुकी, उन्होंने कहा कि कॉलेज में चीटिंग से जुड़े जो सबूत हैं उसको लेकर मंगलवार को लॉ-कॉलेज स्थित कार्यालय आओ, तुमसे वही निपटेंगे। इस पूरे प्रकरण को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए फेसबुक पर अपडेट किया है, जिसके बाद लोगों द्वारा नक़ल के खिलाफ संघर्ष और तेज़ करने की समर्थन प्राप्त हो रही है। उक्त पूरे मामले का जिक्र करते हुए अंकित आनंद ने बताया कि लगातार दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि मैंने अबतक केवल एक अख़बार की कटिंग ही पोस्ट करते हुए सरकार की छवि को दागदार बनाने वालों पर कार्यवाई की मांग कर रहा था। परीक्षा रद्द कराना मेरा ध्येय न था। किंतु सोमवार को दोपहर से मिली धमकियों के बाद अब इस संघर्ष को निर्यायक दिशा में ले जाने का प्रयास करूंगा। कहा कि बुधवार से इस प्रकरण में कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. शुक्ला मोहंती समेत जिले के उपायुक्त,वरीय आरक्षी अधीक्षक समेत बार काउंसिल ऑफ इंडिया के संज्ञान में देते हुए कॉलेज में हुए नकल तथा इसके बाद से मुझे मिली धमकियों का जिक्र करते हुए न्यायोचित कार्यवाई की माँग करूँगा। कहा कि गलत का विरोध करने के प्रतिक्रिया स्वरूप मिल रही धमकियां मेरा मनोबल और न्याय के प्रति आस्था को तनिक भी डिगा नहीं सकतीं। कहा कि केवल एक फेसबुक पोस्ट से इतनी खलबली है तो जरूर ही अनियमितता बड़ी होगी, इसकी उच्चस्तरीय जाँच की जानी चाहिए।
Comments are closed.