जमशेदपुर।
पोटका प्रखण्ड में ” दो बूँद हर बार पोलियो पर जीत बरकरार” के नारे के साथ पोटका में आज 0 से पाँच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. इसके तहत potka में 264 पोलियो बूथ बनाये गये हैं इसके अलावा पाँच मोबाईल बूथ और पाँच ट्रांजिट बूथ बनाये गये हैं जिसमें 32 हजार 371 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.वही आज स्थाई बूथों में पोलियो की दवा पिलाई जा रही है है इसके अलावा 29 व 30 जनवरी को डोर टु डोर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. पोलियो से पक्की सुरक्षा को लेकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है
Comments are closed.