जमशेदपुर।
गम्हरिया थाना क्षेत्र के जामजोड़ा के पास दो बाईक आमने सामने टकरा जाने से पांच लोग घायल हो गए। स्थानिय लोगो के प्रयास से सभी को ईलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जो दो हालात गंभीर बताई जा रही है ।गंभीर रुप से दो घायल जमशेदपुर के बागबेड़ा के बेडाडीपा के रहने वाले है।
बताया जा रहा है की दोनों बाइको में एक बाइक वाले तीनो युवक काफी ज्यादा नशे में थे।जिससे अनियंत्रित होकर दूसरी बाइक को टक्कर मार दिए,और सभी लोग घायल हो गए है,फ़िलहाल मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
इस सर्दभ में स्थानिय ग्रामीण विजय कुमार ने बताया एक बाईक पर दो युवक सरायकेला की ओर जा रहे थे उसी वक्त सामने से तीन युवक एक बाईक पर सवार हो कर आ रहे थे.और सीधे उस बाईक पर टक्कर मार दी । इस कारण सभी वही गिर पड़े। वहां मौजुद ग्रामीण उसके पॉकेट मे रखे मोबाईल फोन से उसके घायलो के घरवालो की सुचना दी। और सभी को एम जी एम अस्पताल लाया गया। उन्होने कहा कि तीन लोग जिस बाईक पर थे उस पर सभी लड़के नशे मे थे।
Comments are closed.