जमशेदपुर।
गुरुवार की देर रात शहर के कदमा थाना अन्तरगर्त गुरुद्वारा के पीछे निहारीका अपार्टमेंट के पास एक युवक की हत्या पीट पीट कर दी गई। मृतक युवक की पहचान रोबिन गोराई के रुप में की गई है। वह बीते बुधवार को ही भोला ठाकुर हत्याकांड मे सरायकेला जेल से जमानत पर छुटा था। वही घटना स्थल पर पहुंचे एस पी ( सिटी) प्रशांत आनन्द ने इस हत्या को आपसी रंजीश बताया है। उन्होने कहा कि इस मामले मे जो भी आरोपी है उसे पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी। वही देर रात पुलिस ने इस मामले मे तीन लोगो को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि मृतक रॉबिन गोराई भोला ठाकुर हत्याकांड मे सरायकेला जेल से बुधवार को जमानत पर रिहा हुआ था। उसी खुशी मे वह दोस्तो के साथ भाटिया बस्ती में गुरुवार को पार्टी कर रहा था। पार्टी कर जब वह लोटने लगे तो ऱास्ते में भानु माझी ऐर उसके दोस्तो ने उसे घेर लिया और उसके बाद उसने लकड़ी के फट्टे व ईट- पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी।
बताया जाता है इस हत्याकांड का आरोप जिस भानु माझी पर लगा है वह मृतक भोला ठाकुर का दोस्त है । और रॉबिन ने अपने साथियो के साथ मिलकर भोला ठाकुर की हत्या 2016 मे उसका अपहरण कर राजनगर में लेजाकर कर दी थी। माना जारहा है यह हत्या उसी का परिणाम है।
Comments are closed.