प्रभावित इलाकों में पर्याप्त टैंकरों से पानी पहुंचाने का निदेश
निकाय अंतर्गत किसी भी कालोनी में नहीं है जल-संकट : विशेष अधिकारी
जमशेदपुर। एक अख़बार में दोमुहानी स्थित बाबा तिलका मांझी टोला में जल संकट को लेकर छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए रविवार को विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने उक्त कालोनी के अलावा अन्य निकटवर्ती स्लम बस्तियों में पेयजल उपलब्धता का सरसरी तौर पर जायजा लिया। मरीन ड्राइव स्थित इन कालोनियों के नागरिकों से पेयजल सम्बन्धी सुझाव पर अमल करते हुए नियमित रूप से पानी टैंकर भेजने का निदेश दिया। तिलका मांझी बस्ती में बनी पानी की टंकी को मौके पर ही टैंकर से भरवाया साथ ही स्थानीय नागरिकों को मोबाईल नंबर उपलब्ध करवाते हुए समझाया गया कि यदि दैनिक टैंकर आपूर्ति में किसी प्रकार की कोताही होती है तो तत्काल जेएनएसी को अवगत कराएं किन्तु किसी भी हालत में नदी के चुएं का पानी पीने से परहेज करें। मरीन ड्राइव स्थित इन कालोनियों में स्थाई पेयजल सुविधा बहाली हेतु डीप बोरिंग या किसी अन्य विकल्प हेतु विशेष अधिकारी ने जुस्को के वरीय अधिकारीयों से भी वार्ता की। बताया कि निकाय क्षेत्र अंतर्गत सभी बस्तियों में पर्याप्त पेयजलापूर्ति को लेकर जेएनएसी स्वयं के संसाधनों के साथ साथ कारपोरेट की मदद भी लेगा किन्तु पूरे ग्रीष्म काल में कही पर भी पेयजल संकट नहीं आने दिया जायेगा।
Comments are closed.