जमशेदपुर-देशी डिवाईस-करेगा आपकी बाईक की सुरक्षा, दुर्धटना से बचायेगा आपको

174
AD POST

रवि कुमार झा

जमशेदपुर।

छोटागोंविदपुर के रहने वाले विष्णु शर्मा ने एक ऐसा देशी डिवाईस तैयार किया है जो आपकी बाईक को चोरी होने से रोकने के साथ साथ दुर्घटना रोकने मे भी सहायक होगी। इसके अलावे इस डिवाईस ये खुबी है कि जबतक आप पुरी तरह हेलमेट नही पहनकर गाड़ीं पर नही बैठ जाए तब तक आपकी गाड़ी स्टार्ट नही होगी। हालाकि विष्णु पैसे के अभाव मे इस डिवाईस को पटैंट नही करवाया है। विष्णु के इस डिवाईस बनाने मे पुरे एक सप्ताह लगा है और खर्च करीब 1000-1300 लगा है। बाजार मे इस डिवाईस मे किस कीमत पर बेचना है उसकी कीमत अभी निर्धारीत नही किया गया है।

 बहन की सलाह पर बनाया किट

घर की माली स्थिती ठीक नही थी जैसे तैसे घर चल रहा था. तब विष्णु की बडी बहन ने उसे कुछ पैसे दिए औऱ कहा कि  जीविकापर्जन करने के लिए कुछ नया करो। उसके बाद विष्णु घर पर आकर कुछ अलग करने के सोच  मे पड़ गया। उसी दौरान शहर मे बढती सड़क दुर्घटना और  जिला प्रशासन के द्वारा चलाया जा रहा हेलमेट चैंकिग अभियान से उसने सोचा कि क्यो न ऐसा डिवाईस बाईक के लिए बनाया जाए जो बिना हेलेमेट बाईक र्स्टाट ही न हो। और जब बेल्ट के साथ हेलमेट पहन ले तब जाकर गाड़ी र्स्टाट हो।  उसके बाद उसने दिन रात एक  करको  डिवाईस बना डाला।

AD POST

क्या है देशी डिवाईस, कैसे करती है काम

विष्णु का दावा है कि अगर  उसके द्वारा बनाई गई किट को अगर  बाईक मे  लगा दिया जाए तो वह बाईक तबतक र्स्टाट नही होगा जब तक साईड स्टैण्ड नही उठा नही दिया जाए। अगर रास्ते मे चलते वक्त आपकी बाईक का साईड स्टैण्ड गिर जाता है तो बाईक सवार को झटका लगेगा इससे आपको समझ जाना होगा कि आपकी बाईक मे कुछ समस्या है। आप बाईक रोक कर अपनी समस्या को सुधार ले नही तो आपकी बाईक खुद हीं बंद हो जाएगी। यही नही हेलमेट भी पुरी तरह पहने पर   ही बाईक र्स्टाट हो पाएगा। इसके अलावे रास्ते मे अगर गाड़ी चलते समय आपकी गाड़ी की चाबी गिर जाएगी तो आपकी बाईक झटके खा कर बंद हो जाएगी। और यही नही चोर लाख प्रयास करने के बाद बाईक को चोरी नही कर पाएगा।क्योकि अगर तार काटकर भी बाईक को चोरी करेगा तो बाईक किसी भी कीमत पर र्स्टाट नही होगा।यही नही बाईक सेल्फ से ही बाईक र्स्टाट होगी।जिस बाईक मे यह कीट होगा उसमे दुसरा चाबी काम नही करेगा।

  कार के लिए बना रहा डिवाईस

बाईक वाले डिवाईस के सफलता के बाद विष्णु एक ऐसा किट कार के लिए बनाना शुरु की है। उसके अनुसार यह कीट ऐसा होगा जिसमे कार चलाते समय अगर चालक को झपकी आ जाए तो वह सायरन बज जाएगा फिर भी अगर चालक की नींद नही टुटती है तो कार घीरे धीरे कर खुद बंद हो जाएगी।

सरकार से मदद की आस

विष्णु शर्मा ने कहा कि  वह बहुत गरीब है उसके पास इतने पैसे नही है कि वह इसे पटैंट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सके।  उसने कहा कि सरकार उसे मदद करे। उसने दावा करते हुए कहा कि यह डिवाईस बाईक चालक को काफी लाभ होगा। इसके उसकी जान के साथ साथ  उसकी बाईक भी सुरक्षित रहेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More