दवा दुकानो मे औचक निरीक्षण

जमशेदपुऱ.।
कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित गुप्ता मेडिकल हॉल मे एस डी ओ के निर्देश में शुक्रवार को छापामारी की गई ।इस दौरान दवा की दुकान मे खऱीद बिक्री के बारे मे जानकारी दुकानदार से ली गई।इसके अलावे कई दवाओ का सेपल लिया गया।इस दौरान उस दवा दुकान मे एक्सपाईरी दवा भी बरामद किया गया।
इस दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेड अनीता केरकट्ट ने बताया कि ये छापामारी एस डी ओ के आदेश पर किया गया।उन्होने कहा कि कई दिनो से जिला प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि कई दवा दुकानदार कुछ दवाओ को बिना डाक्टर के प्रीपकेशन के दे रहे है।इसका सबसे ज्यादा लाभ य़ुवा वर्ग के उठा रहा है।और य़ुवा वर्ग उस दवा को नशे के रुप मे उपयोग कर रहा है।