जमशेदपुर:


एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने सीतारामडेरा के प्रभारी रहे दयानंद कुमार को गोविंदपुर, सिदगोड़ा थाने के राजू को आजादनगर, बागबेड़ा के बुधेश्वर उरांव को बिरसानगर, बर्मामाइंस के अरविंद प्रसाद यादव को पोटका, बिरसानगर के वीर सिंह मुंडा को घाटशिला व सोनारी थाना प्रभारी रहे विजय कुमार पासवान को चाकुलिया थाने का नया प्रभारी प्रतिनियुक्त किया है। वही गोविंदपुर के प्रभारी रहे मो. तंजील, पोटका के अवधेश कुमार, आजादनगर के उत्तम तिवारी और घाटशिला के अनूप को लाइन क्लोज कर दिया है।