जमशेदपुर- डॉ अजय नें मुख्यमंत्री सहित 6 लोगो पर एफ आई आर कराई दर्ज

68

मामला MGM  अस्पताल में 64 बच्चो का

जमशेदपुर।

एम जी एम अस्पताल में 64 बच्चों की मौत के मामले को लेकर कॉग्रेस खुलकर सामने आ गई है। इस मामले को लेकर  सोमवार को  कॉग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह जमशेदपुर के पूर्व सासंद डॉ अजय कुमार ने साकची थाना में राज्य के मुखिया सहित 6 लोगो पर प्राथमिक दर्ज करने के आवेदन दिया है। हालाकि  उनके आवेदन को स्वीकृत कर लिया गया है। लेकिन प्राथमिक दर्ज नही हो पाई है। उनके साथ पूर्व झारखंड विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम भी थे।

डॉ अजय के द्वारा प्राथमिक दर्ज कराने के लिए आवेदन में सी एम ऱघुवर दास , स्वास्थय़ मंत्री  रामचन्द्रवंशी. स्वास्थय़ सचिव डॉ  ए सी अखौऱी , एम जी एम अस्पताल के अधीक्षक.एम जी एम डॉ के सी मुण्डा, कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ भारतेन्दु भूषण और पूर्वी सिहभुम के सिविल सर्जन आरोपी बनाया गया है।

इस संबंध में ड़ॉ अजय कुमार ने बताया कि एम जी एम अस्पताल में चार महिनामों में  164 बच्चों की मौत के बारे में  मासूमों के परिजनों को सही जानकारी न देकर साक्ष्य छुपाने एवं नष्ट करने का कार्य भी उपोक्त लोगो ने जानबुझकर किया है। इतनी बड़ी घटना होने के बावजुद राज्य सरकार के द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नही लिया। उन्होने कहा कि ये सब घटना सी एम के क्षेत्र मे हो रहा है लेकिन सी एम को इस मामले को देखने की फुर्सत  नही है। उन्होने कहा कि इस मामले पुरी तरह मुख्यमंत्री दोषी है। और इसकारण हमलोगो ने मुख्यमंत्री सहित 6 लोगो पर प्राथमिक दर्ज कराने के लिए प्राथमिक दर्ज कराई है। उन्होने कहा कि  हमने सी एम पर जानबुझकर  खराब पड़े मशीन उपयोग कर जीवित मासूमों को ईलाज मे नुकसान पहुंचाते हुए गैर इरादत्तन हत्या , साक्ष्य छुपाना , सही जानकारी परिजनो को नही देना,ईलाज मे लापरवाही के दौरान मासूमो की मौत, एवं साजिश कर सरकारी राशी का निजी लाभ हेतु उपयोग कर गबन करने वाला  आरोप लगाया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More