जमशेदपुर।
डीआरडीए कर्मी शिवेंद्र सिंह की याद में जिला सभागार में शोक सभा हुयी । जिसमें डीसी,डीडीसी समेत सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए और दो मिनट का मोन रख कर शिबेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी।
गौरतलब है कि उपायुक्त कार्यलय के कई सालो सें डी आर डी ए में संविदा के आधार पर शिवेन्द्र सिहं कार्यरत थे। स्थायी करण को लेकर कई उपायुक्त से लेकर कोर्ट के शऱण मे जा चुके थे। बीते सोमवार को उन्होने गोविदपुर स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी।
Comments are closed.