जमशेदपुर।
कदमा –सोनारी लिंक रोड बीती रात एक कार अमियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा कर पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई है। उस युवक की पहचान बिष्टुपुर के गुरुद्वारा रोड निवासी सह वह बिष्टुपुर के प्रसिद्ध गीताजंली बार एण्ड रिस्टुरेंट के मालिक कल्लु सोनकर के बेटे रवि सोनकर के रुप में की गई है। वही पुलिस शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
बताया जाता हैं कि रवि सोनकर कदमा –सोनारी लिंक रोड होते हुए बिस्टुपुर स्थित अपने आवास लौट रहा था। कदमा सोनारी लिंक रोड में उसकी कार अनियंत्रित हो कर डिवाईडर से टकरा कर पलट गई। उसके बाद वह कार में काफी देर तक फंसा रहा । उसके बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। फिर पुलिस ने उसे उठाकर टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही परिजनों ने इसे सड़क दुर्घटना मानने से इनकार कर दिया है। उनका कहना की कि रवि की हत्या हुई है । इसे साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से दुर्घटना करार दिया जा रहा है। परिजनो का कहना है कि रवि शादी शुदा है और उसके बाद भी शास्त्रीनगर की एक लड़की से प्यार करता था। उसी लडकी ने रवि को मारवा दिया है। वही पुलिस ने कहा कि इस मामले में कुछ कहना जल्दबाजी होगा। लेकिन प्रथम दृष्टि यह सड़क दुर्घटना है।
Comments are closed.