जमशेदपुर।
जमशेदपुर जुगसलाई नगरपालिका के डस्टबिन के पास मंगलवार की सुबह एक नवजात शिशु बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है। वही पुलिस ने स्थानिय लोगो की मदद से नवजात को इलाज के लिए एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबर ठहलने के दौरान स्थानिय लोगो की नजर नगरपालिक के डस्टबीन पर पड़ी । डस्टबीन देख सभी लोग दंग रह गए। स्थानिय लोगो ने इसकी जानकारी जुगसलाई थाने को दी। पुलिस मौका पर पहुंच कर नवजात को उठाकर एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया है।
Comments are closed.