डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय के नेतृत्व में7 गठित टीम ने की गिरफ्तारी
चाईबासा:- चाईबासा पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे हैं 2 अपराधकर्मियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।इस संबंध में सोमवार को डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय ने मुफसिल थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि 3 जून को संध्या 7:30 बजे मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लता खुंटा गांव से पूरब इंटा भट्टा रोरो नदी की तरफ जाने वाले रास्ते के बीच झाड़ी में छुपकर अपराधकर्मी पांडु का कालूँडिया रेंबो बारी, सोनाराम पूर्ति,लक्ष्मण सवैया ,एवं विजय बिरुली घातक हथियार से लैस होकर इकट्ठा है। तथा कहीं डकैती करने की योजना बना रहे हैं। वही पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।जिसमें प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार,अशोक रविदास, अखिल निखिल कुजूर, मुफसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, सदर थाना प्रभारी सुनील तिवारी,शामिल थे।वही टीम ने मौके पर छापामारी कर डकैती की योजना बनाते मुफस्सिल थाना अंतर्गत ऊपर खूंटा गांव निवासी पांडु कालुंडिया एवं मुंडुएदल गांव निवासी सोनाराम पूर्ति को गिरफ्तार किया। वही अपराधकर्मी लक्ष्मण सवैया ,रेंबो बारी उर्फ मनजीत बारी, एवं विजय बिरुली अपना -अपना हथियार लेकर रात्रि एवं झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे ।पांडु कालूँडिया एवं सोनाराम पूर्ति के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, चार गोली, एक मोबाइल, एक हौंडा साइन मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी बरामद किया गया।डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय ने बताया कि पांडु कालूडिया कुछ वर्ष पूर्व चाईबासा के मधु बाजार स्थित गुप्ता एजेंसी नामक प्रतिष्ठान मैं डकैती भी कर चुका है। एवं पूर्व में इसकी घर की कुर्की भी हो चुकी है ।वही रेंबो बारी, विजय बिरुली आदि कुख्यात अपराध कर्मी है। जो पूर्व में कई बार जेल जा चुके है।
Comments are closed.