जमशेदपुर ।
बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान के बैनर तले साकची बारडीह मार्ग पर सड़क के किनारे पत्ता मार्केट मे बेचने पत्ता बेच कर अपना जीवन यापन गुजराने वाली काफी संख्या में पुरुष, महिलाए और बच्चों ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर ट्रॉफिक डीएसपी और साकची थाना प्रभारी की शिकायत उपायुक्त से की। इस मामले को लेकर उपायुक्त को इन लोगों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापान के माध्यम से इन लोगों ने कहा कि साकची में वर्षों से सड़क के किनारे पत्ता बेचते आ रहे हैं। पत्ता बेचने के उपरांत ही इन लोगों का जीवनयापन चल पाता है। लेकिन इधर कुछ दिनों से ट्रॉफिक डीएसपी और साकची थाना प्रभारी इन लोगों को दुकान हटाने को कह रहा है इस दौरान उनके साथ इन लोगों के द्वारा गाली गलौच भी की जाती है। इस संदर्भ में पिछले दिनों मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की गई थी की पत्ता मार्केट वाले लोगों को अलग से जगह चिन्हित किया जाए उसके बाद सड़क के किनारे लगे पत्ता बाजार को हटाया जाए। सी एम ने इस मामले मे आदेश भी दिया था कि पहले उनलोगो जगह दिया जाएगा। लेकिन अभी तो इस प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। फिर भी इन लोगो को वहां से हटाया जा रहा है।
Comments are closed.