जमशेदपुर।
बुधवार के सुबह पांच बजे के लगभग खड़गपुर –टाटा रेलखंड में झाड़ग्राम – सरडीहा स्टेशन के बीच खेमाशुली जंगल में मिदनापुर-झाड़ग्राम- पुरुलिया सवारी गाड़ी के चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। वही घटना के बाद ख़ड़गपुर-टाटानगर रेल खंड का अप लाईन के घंटो बाघित रहा।कई ट्रेनो को डाउन लाईन से चलाया गया। वही मिदनापुर-झाड़ग्राम- पुरुलिया सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया ।
हालाकि इस दुर्घटना से यह ट्रेन पलटने से बाल बाल बच गई। बताया जाता है कि पूजा के समय में ट्रेन मे काफी भीड़ रहती है अगर ट्रेन पलटती तो काफी जान माल का नुकसान हो सकता था। ये घटना सुबह चार बजे के आस पास की है। घटनास्थल खड़गपुर रेल डिवीजन पड़ने के कारण यहां आने वाले खड़गपुर से राहत ट्रेन घटनास्थल पहुंच चुकी है।वही घटना के बाद अप लाईन से ट्रेनो का परिचालन पुरी तरह बाधित है।वही इस घटना के कारण हावडा से टाटानगर होकर जाने वाली कई गाडिया लेट चल रही है। इस कारण डेली पैसेंजर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रेन में सवार एक यात्रिय़ो नो बताया कि ट्रेन काफी गति से झाड़ग्राम की ओर बढ रही थी। सरडीहा स्टेशन के कुछ देर के बाद ट्रेन जोरदार झटका देकर रुक गई। जब वे लोग ट्रेन से उतरे तो देखा कि ट्रेन की चपेट एक हाथी आ गया है। और उसकी मौत हो गई है।
Comments are closed.