जमशेदपुर।
सोनारी स्थित चित्रांजलि आर्ट स्कूल के तत्वाधान में देश के महान चित्रकार स्वर्गीय जामिनी राय के पुण्य तिथि के अवसर पर “ट्रिब्यूट टू जामिनी राय” “स्ट्रीट” कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया I प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि शहर के विख्यात चित्रकार श्री जयदेव चटर्जी एवं मूर्तिकार श्री सुभेंदु बिस्वास के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया I इस प्रदर्शनी में शहर के विभिन्न स्कूल के बच्चों के द्वारा बनाये गए जामिनी राय के पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया I इसमें श्रेष्ठा रॉय चौधरी , देबिनान्दा मित्रा , इशिता आईच , लावण्य चक्रवर्ती , सोहिनी दत्ता , सायन चटर्जी , सुभाशीष सिन्हा , श्रेया सिंह , मान्या रुपानी , दीक्षिता रुपानी , अनिरुद्ध मंडल , आदर्श राय , देबाशीष सिन्हा , सौमित्र सिन्हा , सुचित्रा सिन्हा के बनाये गए चित्रों को प्रदर्शित किया गया I
शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों की बनाई पेंटिंग से वातावरण गुलजार हो गया। इन पेंटिंग में बच्चों ने अपनी कला के विभिन्न रंगों को उकेरा है जहां प्रकृति की सुंदरता, मनुष्य की सोच, अध्यात्म,सामाजिक समस्याओं आदि विषयों पर कलाकारी दिखाई है।
बच्चों ने अपनी कूंची और रंगों के प्रभाव से मनभावन चित्र उकेरे हैं। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्र एवं छात्राओं की पेंटिंग्स को प्रदर्शित की गयी I इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने कहा की संस्था द्वारा शहर में इस तरह के आयोजन से बच्चों के बीच उत्साह बनेगा एवं बच्चे कला के प्रति और जागरूक होंगे I
प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए संस्था के निदेशक श्री अरुण कुमार सिन्हा , लक्ष्मी सिन्हा , दिलीप डे , गार्गी चटर्जी , शर्मीला सिन्हा , केया सिन्हा , सुनंदा आईच , नीलांजन मित्रा , एसoपी सिन्हा , वेनेजुएला रॉय चौधरी , गौतम आईच , एवं पीoके रॉय का सहयोग रहा I
Comments are closed.