
जमशेदपुर।

जिला के ट्रॉफिक पुलिस के द्वारा शहर मे चलाए जा रहे ऑटो चैकिंग अभियान का ऑटो चालको ने विरोध किया । इस दौरान साकची गोलचक्कर मे कुछ देर ऑटो चालक हंगामा भी किए । और बाद मे हड़ताल पर चले गए।टेम्पो चालको ने कहा कि बिना बोले पुलिस के द्वारा जब तब टेम्पो चैंकिंग के नाम पर अभियान चला दिया जाता है। खासकर पुलिस जानबुझ कर मानगो की ओर जाने वाले ऑटो चालको निशाना बनाती है। उनलोगो ने कहा कि पुलिस के द्वारा ज्यादती के खिलाफ आज से मानगो के ओर जाने वाली सभी टेम्पो चालको ने हड़ताल की घोषणा कर दी। उनलोगो का कहना है कि टेम्पो मे चैंकिग करना है तो सभी शहर के सभी स्थानो पर चेक किया जाए। खाली मानगो को टारगेट नही किया जाए।
वही टेम्पो चालको के द्वारा हड़ताल पर चले जाने से मानगो क्षेत्र के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।