जमशेदपुर।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बनने वाले भव्य दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण कार्य का भूमि पूजन आज पूजा कमिटी के संरक्षक राजू गिरी,अध्यक्ष मिथलेश सिंह यादव,महासचिव दिनेश कुमार के द्वारा किया गया,सार्वजनीन दुर्गा पूजा समिति टुइलाडूंगरी द्वारा आजादी के पूर्ब से हो रहे पूजा के इस वर्ष बनने वाले पंडाल का भूमि पूजन आज विधि विधान के साथ संपन्न हुआ,पंडित प्रदीप्त कुमार दास और पंडित निरंजन रथ के द्वारा सामूहिक रूप से पूजा सम्पन्न कराई गई,पूजा कमिटी के महासचिव दिनेश कुमार ने बताया की प्रत्येक वर्ष शहर के बीचों बीच पड़ने वाली यह पूजा लौहनगरी के लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र होता है,शहर की सबसे पुरानी पूजा के रूप में यह जाना जाता है,इस वर्ष भी श्रद्धालुओ के लिए यह आकर्षण का केंद्र होगा,साथ ही विद्युत सज्जा,प्रतिमा और मेला इस पंडाल में चार चांद लगाएगी,आज के भूमि पूजन के अवसर पर राजू गिरी,मिथलेश सिंह यादव,दिनेश कुमार,राजकुमार सिंह प्रशांत गिरी,रोहित गोहिल,बी श्रीनिवास,किशोर कुमार राजा, रंजीत गुप्ता,सतीश कुमार, बलकार सिंह,पांडेय प्रधान,अमरीक सिंह मिक्के,डॉ संजय गिरी,देवेन दास,कृष्णा साहू,राज कुमार,ऋषि सिंह,भोला,टी अनंत गणेश,राजेन्द्र,राजीव प्रधान,धीरज कालिंदी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.