दोस्त सहित दो गिरफ्तार
जमशेदपुऱ।
जिले के ग्रामीण एस पी के निर्देश पर 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने किया सौरभ हत्या कांड का खुलासा कर दिया। इस हत्याकांड का अंजाम उसके दोस्त हरप्रीत सिंह ने अपने 6 दोस्तो के साथ मिलकर दिया था। पुलिस ने इस मामले मे हरप्रीत सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। और बाकी चार लोगो की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापामारी की जा रही है।
इस सबंध मे ग्रामीण एस पी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि विगत 28 अप्रैल को सुदंरनगर के तलसा बस्तीवके जंगल मे कुमार सौरभ का शव बरामद किया गया था।इस सम्बंध मे मृतक की पत्नी कुमारी सुषमा के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामले मे मेरे निर्देश पर डी एस पी( विधी व्यवस्था) के नेतृत्व में एक टीम ने गठन किया गया। गठित टीम 24 घंटा के अंदर साजीश कर्ता एवं घटना में शामिल हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। उसके बाद से उसके स्वीकारोक्ति बयान पर तुरंत धटना मे शामील अन्य अभियुक्त प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होने कहा कि हरप्रीत सिंह ने ही अन्य 6 लोगो के साथ मिलकर सौरभ की गला रेत कर हत्या किया था। उन्होने इसके लिए हरप्रीत सिह ने प्रकाश को 40 हजार में सौरभ की हत्या की सुपारी दी गई थी जिसमे 25 हजार एडवांस भी दिया जा चूका था। वहीं ग्रामीण एसपी ने कहा कि सौरभ ने हरप्रीत सिंह को 4 लाख रुपया नोट बंदी के समय दिया गया था जो लगातार वह हरप्रीत से पैसा वापस करने के लिये दवाब दे रहा था ।लेकिन हरप्रीत देना नहीं चाह रहा था। इसी क्रम मे 28 अप्रैल को हरप्रीत ने सौरभ को पैसा देने के लिए बुलाया ।आदित्यपुर मोड़ के पास सौरभ को कहा कि सुदरनगर मे एक जमीन है चलो देख लो वही पर पैसा भी देदेगे। इसी बहाने उसे सुंदरनगर के तालसा गांव के जंगल ले गया और वहा पर पहले से मौजुद हरप्रीत के अन्य दोस्तो के साथ मिलकर गला रेत कर हत्या कर दी। उसके बाद वहां से पांचो लोग गालुडीह आए और बीयर पीकर हरप्रीत घाटशिला अपने मामा के घऱ चला गया और पांचो आरोपी जमशेदपुर आ गए। उन्होने कहा कि इस मामले मे हरप्रीत सहित दो लोग पकड़े गए है और बाकी को जल्द पकडा जाएगा। इसके अलावे हत्या में प्रयुक्त किया गया खुन लगा उस्तुरा ,म़तक का बाईक एवं हेलमेट और घटना मे प्रयुक्त किया गया दो बाईक को भी बरामद किया गया हैं। बाकी सारे आरोपी की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी।
Comments are closed.