जमशेदपुर।

गर्मी की छुट्टियो में य़ात्रियो को भारी भीङ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर से विशाखा पत्तनम एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।यह ट्रेन टाटानगर से प्रत्येक शुक्रवार को से दोपहर के 1 बजे प्रस्थान करेगी।जो विशाखापत्तनम शनिवार को सुबह सुबह 4.40 मिनट पर पहुँचेगी। शनिवार को ही विशाखापत्तनम से शाम को 5.45 मिनट टाटानगर के लिए रवाना होगी और अगले दिन यानि रविवार को सुबह 10 .45 मिनट मे टाटानगर मे आगमन होगा।इस ट्रेन का टाटानगर से 08189और विशाखापत्तनम से 08190 नम्बर के रुप मे चलेगी। यह ट्रेन 3 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को टाटानगर से और 4 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक शनिवार को विशाखापत्तनम से चलेगी।