जमशेदपुर । टाटानगर स्टेशन को 11 अगस्त से दूसरा हमसफर ट्रेन मिल रहा है। बुधवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन से 18 बोगियों की संतरागाछी से पुणे के लिए हमसफर ट्रेन चलाने का आदेश टाटानगर में आया है। वहीं नई ट्रेन का नंबर 20822 व 20821 आरक्षण सिस्टम में भी अपलोड हो गया।
ट्रेन को संतरागाछी व पुणे के बीच 14 स्टेशनों पर ठहराव मिले हैं। शनिवार शाम में 6.25 बजे संतरागाछ़ी से खुलकर ट्रेन रात में 9.55 बजे टाटानगर स्टेशन आएगी। वहीं, सोमवार दिन में साढ़े 10 बजे पुणे से खुली ट्रेन मंगलवार दोपहर 2.10 बजे टाटानगर पहुंचेगी। इससे पहले जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर ट्रेन चलाने का आदेश हुआ है, जो गुरुवार दोपहर टाटानगर से गुजरेगी। जबलुपर की ट्रेन को सांतरागाछी के बीच पांच राज्यों में सिर्फ छह स्टेशन पर ठहराव मिला है
Comments are closed.