जमशेदपुर।
झारखंड विकास पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि पुलिस द्वारा बिना हैल्मेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाने वाले कार्यकर्ता या आम जनता को अगर इन कारणो से पुलिस पकड़ती है तो पुलिस से किसी भी प्रकार की पैरवी पार्टी नहीं करेगी। उक्त बाते जमशेदपुर मे पत्रकारो से बातचीत के दौरान जेवीएम के केन्द्रीय महासचिव अभय सिंह ने कही । उन्होने शहर के और भी राजनैतिक दल के नेताओ से अपील की है कि वे भी इस अभियान मे जिला प्रशासन को मदद करे ताकि आने वाले समय मे दुर्घटनाओ मे कमी आए।
उन्होने जिला प्रशासन के द्वारा जिला मे प्रत्येक चौक चौराहो मे चलाए जा रहे हेलमेट चैंकिग अभियान के लिए जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि यह कार्य वर्षो से जारी है पर आज तक ये पूरी तरह सड़क के जमीनी सतह पर नहीं उतर पाया। उन्होने कहा कि शहर मे विगत 10 वर्षों के दुर्घटना में 1200 से अधिक लोंगो की जान चली गयी जिनमे 99% लोंगो के मौत का कारण हैल्मेट लगाकर नहीं चलना था। उन्होने कहा कि यह जानकारी RTI के माध्यम से मिली थी। उन्होने कहा कि इस प्रकार का अभियान हमेशा चलते रहना चाहिए । ऐसा न हो सिर्फ खाना पुर्ति करके इस अभियान को जिला प्रशासन बंद न कर दे।
Comments are closed.