जमशेदपुर।
बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति जमशेदपुर के अध्यक्ष सह भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सिंह मुंडा ने झारखंड सरकार के केबिनेट से पारित धर्मांतरण कानून का स्वागत करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति आभार व्यक्त किया है, श्री मुंडा ने कहा कि इस कानून से झारखंड के आदिवासी समुदायों को काफी फायदा होगा, झारखण्ड प्रदेश के लगभग 88 लाख जनजाति समुदायों के उपर धर्मांतरण के लिए विशेष रूप से ईसाई मिशनरी गिद्ध दृष्टि गड़ाई है, तरह तरह के प्रलोभन दे कर भोले भाले आदिवासी समुदायों को तथाकथित धर्मगुरुओं, धर्म प्रचारकों का आदिवासियों को शिकार बनने की दुकानदारी अब नहीं चलने वाली है, श्री मुंडा ने केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार को आदिवासियों का एकमात्र हितैषी बताते हुए कहा कि, जनजाति समुदायओं के आस्तित्व , पहचान को बचाने के लिए आदिवासी समुदायों का अलग धर्म कोड पर विचार करना चाहिए, एवं आदिवासी समुदायों को मिलने वाली आरक्षणों का लाभ, सरना आदिवासी एवं ईसाई आदिवासी के बीच जनसंख्या के अनुपात में मिलना चाहिये, क्यों की आदिवासियों को सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण का लाभ अधिकतर ईसाई धर्म के मानने वाले धर्मांतरित आदिवासी ही ले रहे हैं, इससे बहुसंख्यक आदिवासी, गरीबी अशिक्षा के कारण अपने अधिकारों का लाभ उठाने से वंचित हो रहे हैं
Comments are closed.