जमशेदपुर।
झारखंड स्टेट टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन (J.S.T.C.A) के तत्वावधान में एक
दिवसीय चयन शिविर का आयोजन हजारीबाग में किया गया। यह चयन शिविर 21 अगस्तको मटवारी स्थित, गाँधी मैदान,(हजारीबाग) में आयोजित किया गया था। इसचयन शिविर में झारखंड राज्य के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग लिया, जिसमें 5ऑल राउंडर, 16 बललेबाज और 12 गेंदबाज का चयन किया गया जिसमें सिंहभूमजिला से जमशेदपुर के अपूर्व कुमार का बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज के रूपमें चयन हुई। सचिव, सिंहभूम (पूर्वी, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां)बताया कि इन खिलाड़ियों को 25 अगस्त रांची में होने वाली अंतिमचैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, अच्छा प्रदर्शन करने वाले
खिलाड़ी झारखंड स्टेट टीम के लिए चयनित किये जाएँगे जो टेनिस क्रिकेट
एसोसिएशन ऑफ इंडिया (T.C.A.I) के द्वारा 15-18 सितम्बर तक मथुरा (U.P) मे
आयोजित की जा रही हैIऑल इंडिया ओपन चैंपियनशिप में अपने राज्य का
प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया ओपन चैंपियनशिप मे
अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन भारतीय शिविर के लिए किया
जाएगा
Comments are closed.