जमशेदपुर ।
पूर्व मंत्री झारखंड सरकार के एन त्रिपाठी वरीय कांग्रेस नेता व चेयरमैन प्रदेश समन्वय समिति ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री रघुवर दास के शासन में लगातार लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है, पत्रकारों को पिटा गया, कांग्रेस पार्टी के नेता पिडित को लेकर थाना गये उन्हें पिटा गया, समाज के लोगों ने हत्या के न्याय की मांग की तो बेतहासा पिटाई की गई। ये सब भय का माहौल को कायम करने के लिए की गई, जब कि मौलिक अधिकारों के रक्षा के लिए भारत की संविधान मेंआरटीकल २२६ में सुस्पष्ट है। ये सब आने वाले चुनाव में उनके विरुद्ध कोई मुँह न खोल सके उसी को ध्यान पर रख कर प्रशासन के माध्यम से कहर बरपा रही हैं ।
मुख्यमंत्री के पुत्र का सुरक्षा होना चाहिये, परंतु किस हैसियत से आगे पिछे स्काट पार्टी के साथ चलना, सरकारी गाड़ियों का उपयोग करना, डीजल व तेल का उपयोग करना, सवाल यह हैं कि राजस्व का बड़े पैमाने पर मुख्यमंत्री करवा रहे है, किस समिति के स्वीकृति से इन सुविधाओं को प्रदान की गई। यह घोर उलंघन का मामला है। लाठी चालन मामले का मोनेटरिंग ऑनलाइन मुख्यमंत्री के पुत्र पुलिस थाना प्रभारी को कर रहे थे, जो संविधान के लिए चिंता की बात है। संविधान में थाना किसी व्यक्ति विशेष का नहीं होता , लेकिन मुख्यमंत्री जबरन हावी हैं।
मोमेंटम झारखंड घोटाले का नया नाम हैं। एम ओ यु कर खनिजों और जमीन को सुनियोजित तरीके से लुटा जा रहा है, प्रांत, जाति के बारे में गंदे शब्द का प्रयोग मुख्यमंत्री कर रहे है।
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता संगठित रहे, अन्याय के विरुद्ध आंदोलन करें। प्रत्येक आंदोलन में मेरा पूर्ण समर्थन व सहयोग प्रत्यक्ष रूप से रहेगा।
प्रेस वार्ता कार्यक्रम में एस आर ए रिजवी छब्बन, रघुनाथ पांडेय, रामाश्रय प्रसाद, देबु चटर्जी अध्यक्ष सराइकेला खरसॉवा, एल बी सिंह, जितेन्द्र सिंह, ज्योतिष यादव, बबलु झा ,अखिलेश सिंह यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Comments are closed.