जमशेदपुर।
उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार गुरुवार को सिदगोड़ा स्थित जैप 6 परिसर पहुंचे। पुलिस मेंस असोसिएशन के पदाधिकारियों ने जैप परिसर और इसके इर्द गिर्द साफ-सफाई, प्रकाश आदि को लेकर जिला प्रशासन से सहयोग हेतु उपायुक्त से मांग की थी। उसी आलोक में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने उक्त कैंपस पहुंचकर यहाँ के पुलिस निरीक्षक रामसूरत राम, एसआई निमाई चंद्र मैती, एसआई अनिल पांडेय, असोसिएशन के अध्यक्ष बैकुंठ शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रमोद यादव एवं मौजूद पुलिस जवानो से उन संभावित मांगों पर विचार विमर्श किया जिन्हे अक्षेस की मदद से पूरा किया जा सकता है। पुलिस निरीक्षक श्री रामसूरत ने जिला प्रशासन की ओर से किये जा सकने वाले कार्यों के बारे में उन्हें विस्तार से बताया। संजय कुमार ने उन्हें आश्वस्त किया कि डीप बोरिंग, प्रकाश, साफ सफाई आदि सुविधाओं को लेकर जेएनएसी की तरफ से हर संभव सहयोग जैप केंद्र को दिया जायेगा।
Comments are closed.