जमशेदपुर-जेल एम्बुलेंस का अधीक्षक कर रहे इस्तेमाल, बंदी बेहाल

73

 

संवाददाता जामताड़ा

मंडल करा के बंदियों का इलाज में अनदेखी सुविधा के अभाव में हो रही है लेकिन सरकार कि ओर से बंदियों को मिलने वाली सुविधा का लाभ पदाधिकारी ले रहे है. एम्बुलेंस जेल के बंदियों के लिए आवंटित है और उपयोग जेल अधीक्षक कर रहे है.

जामताड़ा मंडल कारा के लिए आवंटित एम्बुलेंस संख्या जेएच१५सी ३५७७ का उपयोग आज तक केवल जेल अधिकारी ही करते आये है. चाहे वहां से जिला में कहीं आना जाना करना हो या फिर ट्रेन पकड़ने स्टेशन जाना हो. इस्तेमाल एम्बुलेंस का ही होगा. वर्तमान में जेल में कई बंदी को इलाज कि जरुरत है. विगत दिनों सिविल सर्जन ने निरिक्षण के क्रम में आधे दर्जन मरीजो को इलाज के सदर अस्पताल भेजने का निर्देश दिया था. लेकिन वहां और गार्ड के अभाव में मरीज अस्पताल नहीं जा सके.

दुर्भाग्य कि बात है कि जेल अधीक्षक लंबे अर्से से प्रभार में चल रहा है. देवघर से प्रभारी आना-जाना करते है. वर्तमान में जेल अधीक्षक ही रजिस्टार का पदभार लिए हुए है. एम्बुलेंस का इस्तेमाल उनके सुविधा के लिए किया जा रहा है. वैसे कहने को गाडी रोज चलती है लेकिन उद्देश्य कुछ और होता है. चालक भी अपने हिसाब से काम करता है. जब कोर्ट परिसर में चालक से पूछा गया तो लॉग बुक भरने लगे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More