जमशेदपुर। महान उद्योगपति भारत रत्न जे.आर.डी. टाटा के पुण्य स्मृति में टाटा स्टील समुह की कम्पनी जेमीपोल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाईटी के सहयोग से 8 अगस्त को किया जायेगा। हमेशा की तरह प्रत्येक महीने की 8 तारीख को आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में भारत रत्न जेआरडी टाटा को नमन किया जायेगा, जिनकी 113वां जयंती 29 जुलाई को शहर में मनायी गयी। सामाजिक कार्यों सहित आसपास के समाज एवं सीएसआर की गतिविधियों को बढावा देने वाले जेआरडी टाटा के पुण्य स्मृति में जेमीपोल द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं को आमंत्रित किया गया है, जिनके रक्तदान का 90 दिन पूरा हो गया है एवं जो रक्तदान के माध्यम से महान जेआरडी टाटा को अपनी श्रद्धांजली देना चाहते हैं। रेड क्रॉस के साथ इस शिविर के लिए सहयोग कर रही जेमीपोल की सीएसआर गतिविधियों को बढावा देने वाले जेमीपोल लेडिस एसोसियेशन की अध्यक्ष श्रीमती सोनल अग्रवाल ने लोगों से आग्रह किया है कि वे 8 अगस्त को आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में रक्तदान कर पीड़ित मानवता को जीवन का उपहार प्रदान करें।
Comments are closed.