टेलीकॉम कंपनियां निकाय शुल्क जमा करने के बाद ही लगा सकेंगी टावर
अवैध तरीके से केबल बिछाने वालों पर लगेगा भारी जुर्माना : विशेष पदाधिकारी
जमशेदपुर। शहर में आये दिन टेलीकॉम कंपनियों या अन्य कंपनियों द्वारा अंडर ग्राउंड केबल बिछाने के लिए सड़क काटने के मामले शिकायत में आने के बाद जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने अपने उड़नदस्ता दल को ऐसे मामलों के विरुद्ध त्वरित प्रतिवेदित करने का निदेश दिया है ताकि निकाय से अनुमति लिए बिना अवैध तरीके से केबल बिछाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। मोबाइल टावर लगाने के मामले में यद्यपि राज्य स्तर पर सिंगल विंडो सिस्टम के तहत कंपनियों को अनुमति दी जाती है किन्तु टावर अधिष्ठापित करने से पहले उन्हें निकाय की शुल्क जमा करवाना अनिवार्य है। किन्तु कुछ कंपनियों के टावर जेएनएसी में शुल्क दिए बगैर लगा दिए गए हैं, जाँच कर इनकी सूची बनाने का निदेश नगर प्रबंधक को दिया गया है ताकि इन पर वैधानिक कार्रवाई की जा सके। आज बुधवार को धतकीडीह इलाके में एक कम्पनी के कर्मियों को केबल बिछाते हुए विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने पकड़ा किन्तु मांगने पर वे अनुमति पत्र नहीं दिखा पाए। सम्बंधित कागजात दिखाने के लिए उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया है, नहीं दिखा पाने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.