जमशेदपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सीएलएसएस यानि क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत न्यून आय और मध्यम आय वर्ग के आवेदकों को घर या फ्लैट के लिए बैंक लोन लेने पर उन्हें 2.67 लाख रु तक की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा रही है इस बात की विस्तृत जानकारी घर खरीदने के इच्छुक लोगों तक पहुँचाने के दृष्टि से जेएनएसी की ओर से दो दिवसीय विशेष लोन शिविर का आयोजन किया गया । इस कैंप में शहर के एक दर्जन से अधिक प्रमुख बैंको ने अपने स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी दी। मंगलवार को प्रथम दिन लगभग 400 नागरिकों की भागीदारी रही जिसमे 153 लोगों ने बैंकों के स्टाल पर पूछताछ करते हुए लोन की प्रक्रिया समझी वही दुसरे दिन बुधवार को 210 लोगों की आवक रही जिसमे से 67 लोगों ने उक्त स्कीम के तहत लोन के लिए अपनी लिखित इच्छा दर्ज करवाई। इस स्कीम के तहत 18 लाख रु वार्षिक से कम आय वाले हर गृहविहीन नागरिक के लिए अभी होम लोन लेने के लिए सर्वश्रेष्ठ समय है क्यूंकि अभी लोन में सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है।
विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जो लोग निकट भविष्य में लोन लेकर घर बनाने या खरीदने की योजना बना रहे हों उनके लिए यह शिविर लाभकारी रहा। जिन बैंकों की सहभागिता रही है उनमे भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ इण्डिया,बैंक ऑफ़ बड़ोदा, इलाहाबाद बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, कैनरा बैंक, आंध्रा बैंक, आईसीआईसीआई, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, एलआईसी हाऊसिंग आदि शामिल हैं। नागरिकों की मांग रही है कि एक ऐसा ही शिविर शहर के सभी प्रमुख बिल्डर्स के साथ भी आयोजित किया जाये।
मौके पर सिटी मैनेजर रवि भारती, कोनिका साहा, सिटी मैनेजर सोनल सिंह, हरिकांत उपाध्याय, मिशन मैनेजर संजीत साहू आदि के अलावा बैंकों के पदाधिकारी और सैकड़ों लाभुक मौजूद थे।
Comments are closed.