एजेंसी स्पैरोटेक शहर के वाणिज्यिक क्षेत्रो में कल से शुरू करेगी डोर टू डोर सर्वे
घर बैठे ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस भी प्राप्त कर सकते हैं व्यापारी
जमशेदपुर।
किसी भी नगर निकाय अंतर्गत आने वाले विभिन्न छोटे बड़े व्यापारियों को अनिवार्यतः ट्रेड लाइसेंस लेकर ही चलाना है किन्तु जमशेदपुर अक्षेस अंतर्गत बहुतायत में व्यापारियों ने ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाये हैं, कुछ ने बनवाकर फिर नवीनीकरण नहीं करवाया है। फलस्वरूप नगर निकाय के राजस्व की हानि हो रही है। अक्षेस से निर्गत हो रहे ट्रेड लाइसेंसो की संख्या को लेकर आज हुई समीक्षा बैठक में असंतुष्टि जाहिर करते हुए विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने एजेंसी स्पैरोटेक के समन्वयक तथा अपने कर दरोगाओं को दुकान दुकान जाकर अभियान चलाने का निर्देश दिया। संजय कुमार ने कहा कि कई व्यापारी ट्रेड लाइसेंस बनवाना चाहते हैं किन्तु समयाभाव में अक्षेस आकर ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवा पाते हैं, अतः यदि अक्षेस की टीम चलकर उनके प्रतिष्ठान तक पहुँचती है तो उन्हें ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए अक्षेस तक नहीं आना होगा। बताया कि व्यापारी गण http://jharkhandsuda.net पर जाकर ऑनलाइन तरीके से भी लाइसेंस बनवा सकते हैं। संजय कुमार ने शहर के व्यापारियों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठान को ट्रेड लाइसेंस लेकर ही संचालित करें। क्यूंकि न केवल ट्रेड लाइसेंस एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है बल्कि इसके न बनवाने से निकाय के राजस्व की भी हानि होती है।
ट्रेड लाइसेंस सम्बन्धी एजेंसी के सर्वेक्षण कर्ताओं के सम्पर्क सूत्र बारीडीह, एग्रिको और भालूबासा क्षेत्र के लिए मो. 9123461810, सोनारी (9123461811), बिस्टुपुर (9123461824), बर्मामाइंस क्षेत्र (9123461809), गोलमुरी, टेल्को क्षेत्र (9123461813) आदि। ट्रेड लाइसेंस सम्बन्धी अन्य किसी प्रकार की जानकारी हेतु 9955999787 और 7542978507 पर संपर्क किया जा सकता है।
Comments are closed.