मानगो व जुगसलाई के व्यापारियों पर लगाया 50 -50 हजार रुपये जुर्माना
शहर में जड़ से खत्म कर देंगे पॉलिथीन का व्यापार : संजय कुमार
जमशेदपुर। शुक्रवार को जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने जुगसलाई तथा मानगो क्षेत्र में पॉलिथीन का भण्डारण रखने वाले दो व्यापारियों से पचास-पचास हज़ार रुपये जुर्माना वसूला। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार को पिछले 15 दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि जुगसलाई तथा मानगो क्षेत्र में पॉलिथीन का बड़ी मात्रा में अवैध स्टॉक है किन्तु उक्त दोनों इलाके जेएनएसी के अधिकार क्षेत्र में न होने के कारण उन पर कार्रवाई कर पाना कठिन था। हालाँकि उक्त व्यापारियों की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही थी। आखिर में दो व्यवसायियों द्वारा किया जा रहा पॉलिथीन का अवैध परिवहन जेएनएसी क्षेत्र में पकड़ा गया। उक्त पॉलिथीन पश्चिम बंगाल से क्रमशः मानगो, जुगसलाई और जादूगोड़ा में जा रहा था। संजय कुमार के निदेश पर जेएनएसी की राजस्व टीम ने जुगसलाई के दीप सिंह तथा मानगो के जीतेन्द्र साव से 50 -50 हज़ार रुपये अर्थ दंड वसूला। साथ ही उक्त दोनों व्यवसायियों ने शपथ पत्र भी दिया कि वे भविष्य में पॉलिथीन का व्यवसाय नहीं करेंगे। जबकि जादूगोड़ा के एक व्यवसायी ओमप्रकाश सिंह की तलाश जारी है। जीतेन्द्र साव ने पूछताछ में बताया कि उसका गोदाम शंकोसाई मानगो में है। इस सन्दर्भ में जेएनएसी की तरफ से मानगो अक्षेस और जुगसलाई नगर पालिका को भी आवश्यक कदम उठाने हेतु सूचित कर दिया गया है।
शहर को पूरी तरह से पॉलिथीन मुक्त करना है लक्ष्य : संजय
विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि पॉलिथीन के अवैध कारोबार से जुड़े व्यवसायियों को शायद यह एहसास नहीं है कि वे अपने क्षणिक आर्थिक लाभ के लिए पर्यावरण को कितना हानि पंहुचा रहे हैं साथ ही आने वाली पीढ़ियों के जीवन में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। बताया कि पर्यावरण दिवस तक शहर को पूरी तरह से पॉलिथीन मुक्त करना जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति का लक्ष्य है। उन्होंने अवैध कारोबारियों को फिर आगाह किया कि सरकार के आदेश से ऊपर कोई नहीं हैं, सरकारी प्रतिबंध के बावजूद पॉलिथीन का व्यवसाय करने वालों पर अब कठोरतम कार्रवाई होगी।
Next Post
Comments are closed.