जुबली पार्क के रास्ता वाहनो के लिए रविवार को हुआ बंद

जमशेदपुर।
जुस्को प्रबंधन ने जुबली पार्क का रास्ता वाहनो के लिए आखिरकार रविवार के दिन बंद कर दिया है। इस मामले को लेकर जुस्को प्रबंधन ने जुबली पार्क के गेट के पास नोटिस को चस्पा दिया है। नोटिस के मुताबिक जुबली पार्क का गेट हर रविवार को यहां से आने जाने वाले बाहन रोक रहेगी।
वही वाहन के प्रतिबंघ लग जाने से पिकनीक आए लोगो का काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ा। सभी को गेट के पास ही अपने वाहन को खड़ा करके गेट छोड़ कर जाना प़ड रहा है। इस सदर्भ में टेल्को के सोनाली बनर्जी ने बताया कि वह अपने परिवार के लोगो के साथ जुबली पार्क पिकनीक मनाने पहुंची तो पता चला कि पार्क के अंदर बाहन को लेजाना मना है। इस कारण उन्हे काफी परेशानी हुई। इस प्रकार की व्यवस्था करने के पुर्व जुस्को प्रबंधन को अखबार के माध्यम से सुचना देनी चाहिए।
वही मानगो से आए आशीष तिवारी ने बताया कि पार्क का गेट बंद कर देने से समस्या का समाधान नही होगा। बल्कि पार्क पहले जुस्को प्रबंधन को पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिएष उसके बाद ही जुस्को प्रबंधन को जुबली पार्क का गेट को बंद करना चाहिए।
मानगो के जाहिद का कहना है कि पार्क मे गाड़ी नही जाने से छोटे छोटे बच्चो को काफी सहुलियत होगी।अब बच्चे को दुर्घटना का शिकार नही होगे। बच्चे भी पार्क मे निश्चींत हो कर खेलेगें।