जमशेदपुर।
एक सप्ताह में सघन तरीके से लाभुकों तक पूरा लाभ पहुँच सके, इसी उद्देश्य के साथ राज्य स्तर पर आगामी 24 से 30 मार्च तक डिजिटल झारखण्ड सप्ताह मनाया जा रहा है। ये बातें उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम अमित कुमार ने कहीं। वे आज सभागार में डिजिटल झारखण्ड सप्ताह के आयोजन से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा इसे डिजिटल पूर्वी सिंहभूम सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। एक सप्ताह की इस विशेष मुहिम में कुछ ठोस लक्ष्य हासिल करने का निदेश उपायुक्त ने उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारीगण एवं बैंक प्रतिनिधियों को दिया। उन्होनें प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 2 अक्टूबर 2014 से खोले गये सभी खातों की आधार सीडिंग तथा मोबाइल नम्बर सीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निदेश बैंक प्रतिनिधियों को दिया साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत सभी खाताधारियों को रूपे कार्ड निर्गत किए जाएं तथा जिन्हें रूपे कार्ड निर्गत कर दिए गए है वे सक्रिय भी हो गए हों। श्री अमित कुमार ने कहा कि सभी निर्गत अथवा नवीकृत किए गये ज्ञब्ब् को भी रूपे कार्ड से सम्बद्ध किया जाय।
उपायुक्त ने कहा कि इस पूरे सप्ताह सभी बैंक जन धन योजना के तहत खोले गए खातों की क्ठज्ए आधार सीडिंग, मोबाइल नम्बर सीडिंग, रूपे कार्ड को निर्गत करने तथा उन्हे सक्रिय करने और लाभुकों तक उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर विशेष रूप से कार्य करेंगे। तथा स्क्ड के माध्यम से दैनिक प्रतिवेदन समेकित रूप से उपलब्ध कराएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस सप्ताह यदि कोई बैंक सन्तोषजनक प्रदर्शन नहीं करेगा तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।
उपायुक्त ने 24-30 मार्च तक चलने वाले डिजिटल झारखण्ड सप्ताह के दौरान प्रतिदिन आयोजित की जानेवाली गतिविधियों के संबंध में चर्चा की। साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारीगणों को पूरे आयोजन की गहन निगरानी रखने का निदेश दिया। बैठक में निदेशक क्त्क्। श्रीमती उमा महतो, निदेशक छत्म्च् श्रीमती रंजना मिश्रा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारीगण, बैंक के प्रतिनिधि तथा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments are closed.