जमशेदपुर।
जिला पुलिस ने बर्मामाईस थाना क्षेत्र मे हुए करीब 2 लाख 26 हजार लुटकांड का जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उनके पास लुटे गए रुपये के साथ साथ हथियार भी बरामद कर लिए गए है। इसको मामले का खुलासा संवाददाता सम्मेलन कर डी एस पी ( सि टी) अनिमेश नथानी ने किया।
उन्होने बताया कि 11 मई को बर्मामाईस थाना क्षेत्र के सिंघड़ा मैदान के पास हथियार के बल पर 2.26 लाख रुपय को लूट लिया गया। उस मामले को गंभीरता से लेते हुए मैने एक टीम की गठन किया। उस टीम ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए गुप्त सुचना के आधार पर मंजीत सिह,समीर दास और सोनु ढिबर को गिरफ्तार किया। और उनके पास से लूट के 90 हजार नगद ,लूट के पैसे से खरीदी गई फ्रीज के साथ साथ एक देशी पिस्तौल ,जिंदा कारतुस के साथ हीरो होडा पैशन प्रो बाईक को बरामद किया गया । इसके अलावे इन लोगो के पास कई कागजात भी बरामद किया गया है। उन्होने कहा कि पकडडे गए अपराधियो का पुराना इतिहास रहा।
Comments are closed.