
जमशेदपुर।

जिला परिवहन कार्यलय कैशलेश होने से यहां के ट्रासपोर्टरो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है इस मामले को लेकर जमशेदपुर ट्रॉसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर इस व्यवस्था पर परेशानी जताई है।
पत्र के माध्यम से कहा गया है कि जमशेदपुर के परिवहन विभाग ने सभी प्रकार के शुल्क के लेन देन कैशलेश कर दिया है।जिसके कारण परिवहन विभाग मे किसी भी प्रकार के शुल्क जमा करने में काफी परेशानी हो रही है। यहां का लिंक फेल होना आम बात है। आप घंटो लाईन में खड़े रहिए। जेसे ही आपकी बारी आएगी आपको पता चलेगा कि आपका लिंक फेल है ।विभागींय लिंक फेल होने के कारण गाड़ी मालिको को बेवजह आर्थीक दंड देना पड़ता है। इस मामले मे मंत्री अपने सज्ञान में लेकर वहा पर वैकल्पिक व्यवस्था करे या 2000 तक के कार्य को कैशलेश लेनदेन करे।
Comments are closed.