जमशेदपुर-जिला अग्रवाल सम्मेलन की कार्यसमिति का विस्तार

65
 जमशेदपुर। पूर्वी सिहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की कार्यसमिति का विस्तार चेम्बर भवन, बिष्टुपुर मे मंगलवार को किया गया।चेयरमेन दीपक भालोटीया, अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं महामंत्री राजेश रिंगसिया को प्रान्तीय अध्यक्ष बसंत मित्तल ने शपथ दिलाई। सभी पदाधिकारियों को चेयरमेन दीपक भालोटीयाएवं कार्यसमिति सदस्यो एवं शाखा अध्यक्षों को संतोष अग्रवाल ने शपथ दिलाई।
पूर्व अध्यक्ष दीपक भालोटीया ने अपने 6 साल के कार्यकाल मे दिये गये सहयोग के लिऐ सभी का आभार जताया। सभा को सम्बोधित करते हुऐ प्रान्तीय अध्यक्ष बसंत मित्तल ने नव गठित कार्यसमिति के शुभकामनाएँ दी। अध्यक्षीय संबोधन देते हुए संतोष अग्रवाल ने कहा की सभी को सम्मान से साथ लेकर समाज को आगे ले जाने का कार्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे साथ ही कहा की समाज के सभी संगठनो के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे सभी से सहयोग की अपील की। समाज मे शादी विवाह मे हो रहे विवाद को गम्भीर विषय बताया इस पर कामकरने का संकल्प जताया। आने वाले कार्यक्रम अग्रसेन जयंती को भव्यरूप से मनाने का संकल्प लिया। सभा को निर्मल काबरा व राधेश्याम अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभा पहाड़िया ने किया। कार्यक्रम मे मुख्यरूप से रामनिरंजन राणा सरिया,  उमेश शाह, ओम गर्ग, रामअवतार अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, ममता मुरारका, बिना अग्रवाल, विभा दुधानी, बिना खीरवाल सहित सौंकड़ों की संख्या मे मारवाड़ी समाज के लोग उपस्थित थे।
नव गठित जिला कार्यसमिति सत्र 2018-19
अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष  अग्रवाल ने कार्यसमिति का विस्तार किया जो इस प्रकार है
चेयरमैन – दीपक भालोटिया। अध्यक्ष – संतोष अग्रवाल। महामंत्री – राजेश रिंगासिया। कोषाध्यक्ष – विनोद सरायवाला
उपाध्यक्ष – हरि मित्तल, बासुदेव खेमका, कैलाश अग्रवाल(अधिवक्ता) गोविन्द अग्रवाल(सीए), साधुराम गोयल, संतोष संघी, विमल गुप्ता विनोद खेमका एवं सावरमल अग्रवाल (साकची)।
सचिव – सुनील रिंगासिया, नरेश मोदी, दुर्गा प्रसाद मित्तल, विश्वनाथ नरेडी, मुरारी लाल अग्रवाल, विजय मुरारका, महावीर अग्रवाल (मानगो), रमेश मुनका, अरुण गुप्ता एवं लखन लाल अग्रवाल।
कार्यसमिति सदस्य – श्रवण काबरा, संदीप मुरारका, दिलीप अग्रवाल, पवन अग्रवाल (सीए), रमाकांत गुप्ता, विजय खेमका, कैलाश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, भरत भूषण अग्रवाल, महेश गोयल, विवेक पूरीया, कमल नरेडी, राजेन्द्र मोदी, ओम प्रकाश रिंगासिया, प्रदीप पाडीया, पंकज छावंछरिया, ओम प्रकाश मुनका, सुरेश कांवटीया, अजय चेतानी, कैलाश अग्रवाल (टेल्को), हजारीमल पलासानीया, विनय कुमार अग्रवाल, संतोष अग्रवाल (गर्ग), प्रमोद भालोटिया (साकची) एवं डा. नरेश अग्रवाल।
अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष – प्रभा पहाड़िया। अग्रवाल युवा मंच का – अध्यक्ष अमित अग्रवाल।
सोनारी शाखा अध्यक्ष – मोहन लाल गुप्ता व सचिव – गोविन्द अग्रवाल
कदमा शाखा अध्यक्ष – सत्यनारायण अग्रवाल व सचिव – अशोक मोदी। 
मानगो शाखा अध्यक्ष – मनोज केजरीवाल व सचिव – सिमांत अग्रवाल।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More