जमशेदपुर।
शहर में स्कूल वेन और आॅटो चालकों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वाराा बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी, सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन, रामदास सोरेन के संयुक्त नेतृत्व में आज उपायुक्त से मिल कर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जांच अभियान में ढील बरतने की गुहार लगाई गई । उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से उन्हें कहा कि जो स्कूल वैन और आॅटो यातायात नियमों का पालन नही करेंगे उनके खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा चेकिंग अभियान जारी रहेगा। उपायुक्त ने कहा कि चेकिंग अभियान के खिलाफ आॅटो चालकों द्वारा किया गया स्ट्राईक गैर-संवैधानिक है। उपायुक्त ने संघ के प्रतिनिधियों को कहा कि ओवरलोडिंग के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के संर्दभ में आॅटो चालकों द्वारा लोगों में भ्रम फैलाकर जिला प्रशासन को बदमान करने का जो प्रयास किया जा रहा है वो कहीं न्याय संगत नहीं है। इस संबंध में उपायुक्त ने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। उपायुक्त ने बैठक के दौरान पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जो स्कूल वैन और आॅटो यातायात नियमों का पालन नहीं कर ओवर लोडिंग कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें लेकिन जो स्कूल वैन और आॅटो यातायात के नियम का पूर्णतः पालन कर रहें है उनके खिलाफ कार्रवाई न हो यह सुनिश्चित करें । बैठक में स्कूली बच्चों के लिए यातायात सुगम करने के लिए अन्य विकल्पों पर भी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।
उपायुक्त ने कहा कि आॅटो चालकों के द्वारा लोगों में यह झूठा प्रचार किया जा रहा है कि यदि वे स्कूली बच्चों को लेकर जायेंगे तो जिला प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि आॅटो चालकों की मनमानी से आम लोगों को हो रही परेशानियों का उन्हें खेद है, लेकिन यह बच्चों की जिन्दगी का सवाल है। जिला प्रशासन बच्चों की सुरक्षा के प्रति गंभीर है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ओवरलोडिंग के कारण एक बच्चे की मौत आॅटो से गिरने के कारण हो गई थी। उपायुक्त ने मीडिया से भी अपील की कि वे खबरों के माध्यम से लोगों को सच बता कर जिला प्रशासन द्वारा ओवर लोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में सहयोग करें ।
Comments are closed.