जमशेदपुर- जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल ने आयोजित किया बिजया मिलन समारोह

65
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

शनिवार को जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल के तत्वाधान में महाराष्ट्र हितकारी मंडल के सभागार में प्रथम “बिजया मिलन समारोह” का आयोजन शास्त्रीय संगीत के माध्यम से किया गया । इस समारोह में बहु संख्या में शहर के संगीत कलाकार एवं संगीत प्रेमी उपस्थित रहकर इस ऐतहासिक क्षण के साक्षी बने । कार्यक्रम की शुरुवात में सचिव कृष्णेंदु बागची ने सभागार में  उपस्थित लोगो को विजया दशमी की बधाई दी उन्होंने ने अपने संबोधन में कहा की आज बेगम अख्तर की जन्मदिन है एवं आज का यह कार्यक्रम उनको समर्पित है आने वाले समय में जिला प्रशासन से शहर में शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल उपयुक्त महोदय से मुलाकात कर सहयोग के लिए अनुरोध करेगा साथ ही प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री जी से मुलाकात कर राज्य के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल के प्रतिभाओं को मौका देने के लिए अनुरोध किया जायेगा । भविष्य में सर्किल के सदस्यों को सामूहिक बिमा योजना से भी जोड़ने की परिकल्पना है । इससे से पहले शहर के प्रख्यात तबला हीरक घोष के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया ।

इसके बाद प्रारंभ हुआ माँ भगवती की भजनों का दौर  पहली प्रस्तुति में उभरते हुए शहर की बाल कलाकार स्निग्धा झा ने सर्वेश्वरी जगदीश्वरी …….. हे मात्री रुपी महेश्वरी …. एवं रौहिक बागची ने जय दुर्गे दुर्गति हरिणी ………….. भजन पेश कर पूरा वातावरण को भक्तिमय बना दिया I इसके पश्चात शौर्यो राय , अनिल सिंह , रामकिंकर उपाध्याय , आभा दास , मनमोहन सिंह , जी०वि सुब्बरमण , वाणी सुब्बरमण , तपसी करंजई , श्रीनिवास राव ने शाश्त्रीय एवं अर्ध्य शास्त्रीय संगीत पेश किया I तबले पर स्वरुप मोइत्रा , अमिताभ सेन , सनत सरकार , स्वरुप सिन्हा , पार्थो मुख़र्जी , गिटार पर संदीप बिस्वास , बांसुरी पर अशोक दास , की बोर्ड पर अरुण थापा  का बेहतरीन संगत रहा Iकार्यक्रम को सफल बनाने में अनिरुद्ध सेन , रोहिणी साठे , कृष्णेंदु बागची , अमिताभ सेन , अशोक दास , सुभाष बोस एवं कार्यकारी समिती के सभी सदस्यों के सहयोग रहाIअंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संयुक्त सचिव सुभाष बोस ने दिया ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More