छठ पर्व को देखते हुए आज सुबह नौ बजे से लेकर 18 नवबंर के 3 बजे शाम तक शहर में भारी वाहन का परिचालन पूर्णता वर्जित रहेगा । 18 तारीख को 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन शहर से बाहर निकल सकते हैं। उसके बाद रात 11 बजे से no entry खुल जाएगी और यातायात व्यवस्था पूर्ववत हो जाएगी। इस बावत जिला के यातायात पुलिस ने अधिसुचना जा कर दी है।
इसके अलावा 17 नवंबर को दो बजे तक मानगो बस स्टैंड को पूर्णतः खाली करा दिया जाएगा। य़हां से खुलने वाली सभी बसे आज डिमना पारडीह से गंतव्य की ओर जाएगी।
जो भी व्रती mgm या भुइँया डीह की तरफ से आएंगे वे अपनी वाहनो को मानगो बस स्टैंड में पार्क करेगे। जहाँ से व्रती डाला लेकर पैदल ही घाट की तरफ जाएंगे । इसी तरह मेरीन ड्राइव से आने वाले वाहन मरीन ड्राइव में पार्क किया जाएगा। वहां से व्रती डाला लेकर पैदल घाट तक जाएंगे।
