जमशेदपुर।
बिस्टुपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी विश्वकर्मा राम सहित दो अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए अपराधियो के पास से चोरी के एक बाईक सहित एक देशी कट्टा और 315 बोर का तीन जिन्दा कारतुस बरामद किया गया है।
इस सबंध में सिटी एस पी प्रभात कुमार ने कहा कि पिछले कई दिनो से शहर के साकची ,बिष्टुपुर.कदमा , सोनारी थाना क्षेत्रो में बाईक चोरी की घटना में काफी वृद्धि हो गई थी। उसे देखते हुए सीसीआर डी एस पी सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया।उक्त टीम ने मैरिन ड्राईव के XLRI के पीछे अन्तराज्यीय कुख्यात अपराधकर्मी विश्वकर्मा राम को गिरफ्तार किया। उसके पास से गाढाबासा से चोरी की गई पैशन प्रो मोटरसाईकिल और अवैध हथियार सहित उसके सहयोगी सचिन राम के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होने कहा कि अपराधी विश्वकर्मा राम पर शहर के विभिन्न थानों बिष्टुपुर.जुगसलाई,बागबेड़ा,आदित्यपुर आदि थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज है। यह गृहभेदऩ,दुकान का ताला तोड़कर चोरी करना , बाईक चोरी करने में माहिर है। विश्वकर्मा के साथ पकड़ा गया दुसरा अपऱाधी सचिन राम पश्चिम बंगाल के आसनसोल के रानीगंज का रहने वाला है। उन्होने कहा कि इनके पास से चोरी के बाईक के साथ सहित एक देशी कट्टा और 315 बोर का तीन जिन्दा कारतुस बरामद किया गया है। उन्होने कहा कि विश्वकर्मा के पकड़े जाने से शहर मे चोरी की घटना के साथ साथ बाईक चोरी की घटना में कमी आएगी।
Comments are closed.