जमशेदपुर।10जून
आज बागबेड़ा कँलोनी पंचायत के उपमुखिया सुनील गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता मंतोष मनी जी को एक मांग पत्र सौंपा गया। यह मांग पत्र कार्यपालक अभियंता के मार्फत अधीक्षण अभियंता को दी गई है। मांगपत्र में कहा गया है कि बागबेड़ा कोलनी पंचायत अंतर्गत मे कुल 42 चापाकल में 20 बंद एवं 15 चालू है वहीं बागबेड़ा मध्य पंचायत में कुल 38 चापाकल मे 14 बंद एवं 15 चालू है जिसकी विस्तृत सूची कनीय अभियंता भागीरथ रवानी को महीने दिन पूर्व सौंप दी गई थी । मगर विभाग के तरफ से अभी तक दोनों पंचायतों में से दर्जनों चापाकल की भी मरम्मती नहीं हो पाई है वहीं विभाग के तरफ से पानी टैंकर से भी उक्त दोनों पंचायत में पानी की आपूर्ति नहीं की जाती है , जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और दूर दराज से लोग पानी लाने को विवश हैं।
वहीं दूसरी तरफ मानसून आने वाली है और विभाग की तरफ से स्वच्छता अभियान के तहत क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में अब तक पहल नहीं की गई है, जिसके कारण क्षेत्र में संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना है और कई लोग इनके चपेट में भी आ सकते हैं ।
उक्त सारी मांगो पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कार्यपालक अभियंता मंतोष मणी विभाग के एसडीओ अनुज कुमार एवं जेई भागीरथ रवानी से बातचीत कर प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि 1 सप्ताह के अंदर चापाकल की मरम्मती कर दी जाएगी । उन्होंने कहा कि तीन चापाकल मरम्मती गाड़ी चार मजदूर ग्रुप टीम के साथ चापाकल की मरम्मती कर रही है ।आठ प्रखंड के लिए 600 नया पाइप ईशु की गई है, जिसमें जमशेदपुर प्रखंड में 75 पाईप ईशु की गई है जो लगभग लगा दी गई है । उन्होंने कहा कि अधिकांश चापाकल की मरम्मती हो गई है। उसके बावजूद भी जिस चापाकल की मरम्मती नहीं हुई है वैसे चापाकलों को चिन्हित करके मरम्मती कराया जाएगा।
श्री गुप्ता ने यह भी कहा कि एक 1 सप्ताह के अंदर अगर मांगों पर अभिलंब कार्रवाई करते हुए जनहित में समस्याओं का समाधान नहीं की गई तो उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे, जिसका जवाबदेही संबंधित पदाधिकारी होंगे।
मांग पत्र की कॉपी उपायुक्त महोदय ,अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी सौंपी गई है ।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से उप मुखिया हरीश कुमार, समाजसेवी रितु सिंह एवं स्थानीय धर्मेंद्र कुमार, भुअर यादव,सहित कई लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.