जमशेदपुर।05 जूलाई

पूर्वी सिंहभूम जिला में युवा कांग्रेस कमिटी का संगठनात्मक चुनाव का परिणाम बुधवार को आ गया। प्रदेश महासचिव पद के प्रत्याशी राकेश साहू की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में भारी रही। राकेश की टीम से बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा बने। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से अनुप मन्ना और पोटका विधानसभा क्षेत्र से निर्मल पात्रो अध्यक्ष बने। शहरी क्षेत्र के तीनों विधानसभा क्षेत्र में अध्यक्ष पद दूसरे गुट को मिला लेकिन उपाध्यक्ष एवं महामंत्री समेत अन्य पदों पर राकेश की टीम के प्रत्याशी विजयी हुए। टीम की जीत पर युवा कांग्रेस मतदाताओं को बधाई देते हुए राकेश साहू ने कहा कि पसीने के उपर पैसा भारी पड़ा। बुधवार को जारी प्रेस विज्ञाप्ति में राकेश साहू ने जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष विजय खान और युवा कांग्रेस नेता परितोष सिंह पर युवा कांग्रेस के प्रत्येक मतदाताओं को एक-एक हजार रूप्ये देकर वोट खरीदने का गंभीर आरोप लगाया। चुनाव परिणाम आने के बाद बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय के बाहर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी गयी।