जमशेदपुर ।
मानगो शंकोसाई स्थित प्रमानंद बस्ती के आस्था स्पेश बिल्डिंग में कुमार बाबू के यह काम चल रहा था।कर्मचारियो द्वारा लोहे का सीढ़ी उठाने के क्रम में बिल्डिंग के बगल से हाईटेंशन तार गया हुआ है।जिसमे सीढ़ी सट गया। और करंट लग गया जिसमें करीब सात लोग घायल हो गए है।जिन्हें एमजीएम घायलो को लाया गया है।सभी की हालत ठीक है।
Comments are closed.