जमशेदपुर।
इस साल के प्रथम खग्रास चंद्रग्रहण के चलते श्री साईनाथ देवस्थानम मंदिर कपाट अपने नियमित धुप आरती के पश्चात शाम 5.30 से रात्रि 8.45 बजे तक पूर्णतः भक्तों के दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए बंद रही I चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद बाबा की मंगल स्नान की गयी एवं सेज आरती हुई I चंद्रग्रहण की कुल अवधि तीन घण्टे सात मिनट की रही ।
Comments are closed.