जमशेदपुर।
कोल्हान डीआईजी साकेत कुमार सिंह ने पूर्वी सिंहभूम जिला में विधि व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर जमशेदपुर पुलिस मुख्यालय में बैठक की। बैठक में जिले के एसएसपी अनूप टी.मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थें। बैठक में क्षेत्र की समस्याओं और उसके समाधान को लेकर चर्चा हुई। पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार जिला की विधि-व्यवस्था को लेकर डीआईजी साकेत कुमार ने बैठक में पुलिस अधिकारियों को प्रतिदिन का रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। शहरी और ग्रामीण अपराध की रोकथाम को लेकर पुलिस-पब्लिक के बीच मित्रतापूर्ण संबंध बनाने पर बल दिया गया, ताकि लोगों से संपर्क और मित्रतापूर्ण व्यवहार बना रहे। नए पुलिस उपमहानिरीक्षक ने ग्रामीण के सभी डीएसपी को क्षेत्र में नेट हॉल्ट कर विधि-व्यवस्था पर नजर रखने का निर्देश दिया, साथ ही सभी पुलिस इंस्पेक्टर को लंबित केस की समीक्षा करने का आदेश दिया।
Comments are closed.