जमशेदपुऱ।
काँग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आनंद बिहारी दुबे के नेत्रित्व में पूर्व में दिए गए मांग पत्र पर 10 दिन का समय दिए जाने के उपरांत आज अस्पताल जाकर निरिक्षण किया जहाँ जहाँ गन्दगी पाई गई वहां श्रमदान कर सफाई की गई और ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव किया गया । बर्न यूनिट में भी अनियमितता पाई गई वहां का एयरकंडीशन ख़राब था गई उसे तुरन्त दुरुस्त करने की मांग की । अस्पताल अधीक्षक को बुलाकर पुरे अस्पताल घुमाकर वहां की ब्याप्त टूटी हुई नालीयां ,पानी पाईप लीकेज एवं गंदा पानी का जमावड़ा, प्रत्येक वार्ड में मरीजों को जहा बिना चादर और तकिये के बेड में सुलाया जाता है आदि से अवगत कराया गया। अधीक्षक महोदय ने कहा की वे अभी मात्र 5 दिन हुआ उन्हें पद ग्रहण करते हए । मरीजों के दवाइओं की उपलब्दता के बारे में पूछे जाने पर अधीक्षक ने कहा की कल अस्पताल क्रय समिति की बैठक होगी और एक महीने में समस्या दूर हो जाएगी । सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वाशन दिया । कांग्रेस पार्टी फिर एक महीने बाद निरिक्षण करने जियेगी।
प्रतिनिधिमंडल में काँग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे, वरिष्ठ काँग्रेसी बिजेन्दर पांडेय, कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष अजय सिंह, सामंतो कुमार, सूर्या राव, अतुल गुप्ता, अजय ओझा, अजय मिश्रा, हरेन्द्र मिश्रा, राजा सिंह बक्शी , संतोष पाल , अरुण पांडे, मनोज कांत, बिनोद चौबे, अभिजीत उज्जैन, श्रीनिवास राव, भीम सिंह एवं अन्य काँग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.