जमशेदपुर।
कॉग्रेसी नेता जम्मी भास्कर के घर से बैग टपाने का मामले मे पुलिस ने खुलासा कर दिया है इस मामले मे पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने बैंग मे मौजुज ए टी एम सहित 15 हजार बरामद किया है। इस मामले का निष्पादन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया।
इस सर्दभ में डी एस पी ( सि टी) अनिमेश नथानी ने बताया कि छोटा गोविंदपुर निवासी जिम्मी भास्कर ने 7 अप्रैल 2017 को गोविंदपुर थाना में अपने घर से लेडीज़ बैग चोरी होने की शिकायत गोविंदपुर थाना में दर्ज़ करायी थी। यह बैग उनकी पत्नी का था जिसमें मैट्रिक के क़ागज़ात, विभिन्न सर्टिफिकेट और बैंक ऑफ़ इंडिया का चेक, पासबुक और ए.टी.एम. था। उन्होने कहा कि इस मामले मे पुलिस ने अनुसंधान करना शुरु किया तो पाया कि चोरी हुए बैग के ए.टी.एम. से 18,000 रुपयों की निकासी की गयी है। ए.टी.एम. में लगे कैमरे से पुलिस को चोर तक पहुँचने में मदद मिली। उसके बाद पुलिस ने तत्परता पुर्वक कार्रवाई करते हुए छोटा गोंविदपुर के विधापति रोड के रहने वाले रहने वाले सूरज कुमार उर्फ़ रवि को धर दबोचा।
उन्होंने कहा कि सूरज उर्फ़ रवि ने पुलिस के सामने अपना जुर्म क़बूला है। दरअसल चोरी हुए बैग में ए.टी.एम. कार्ड के साथ गोपनीय पिन नंबर भी लिख कर रखा हुआ था। उसके घर से चोरी की गयी ए.टी.एम. कार्ड और 15,000 नकदी भी बरामद की गयी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शेष 3,000 हज़ार रुपये नशाखोरी में ख़र्च कर दिया है।
उन्होने कहा कि आरोपी पहले भी चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है।
Comments are closed.