संवाददाता.जमशेदपुर,25 अक्टुबर
जमशेदपुर के आसनबनी मे आज स्वास्थ केंद्र का शिलान्यास होगा इस मौके पर सांसद विद्युत वरन महतो , विधायक मेनका सरदार , पंचायत समिति सदस्य करुणामय मण्डल आदि मुख्य रूप से मौजूद होंगे और इसी के साथ यहाँ के लोगो की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो रही है ।
पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखण्ड स्थित आसनबनी मे सन 1968 मे बना स्वास्थ केंद्र सरकारी उदासीनता के कारण पूरा खंडहर बन चुका है ।और यहाँ लगभाग 25 हज़ार की आबादी और पाँच पंचायत मे डोमजुडी , कुलडीहा , आसनबनी , भाटिन , एवं गांवो मे मुख्य रूप से राजदोहा , झरिया , भाटिन , आसनबनी , कानीकोला ,आदि गांवो मे सरकारी स्वास्थ सुविधा के नाम से कुछ भी नहीं है और गरीब जनता के लिए 20 से 25 किलोमीटर के क्षेत्र मे कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं है ।
जहां सरकार स्वास्थ के नाम पर करोड़ो खर्च कर रही है वहीं इन पंचायतों मे स्वास्थ की कोई सुविधा नहीं है ।
ग्रामीण ठाकुर दास महतो ने बताया की पूरे क्षेत्र मे आसनबनी उप-स्वास्थ केंद्र 1968 मे सुरू किया गया था परंतु उस समय मरीजो के लिए यहाँ पाँच बेड था और नियमित रूप से डॉक्टर एवं नर्सो द्वारा ग्रामीणो की स्वास्थ संबन्धित देखभाल की जाती थी परंतु 1974-75 के बीच ही यह स्वास्थ केंद्र बंद हो गया जिसके कारण पाँच पंचायात को मिलने वाली सुविधा बंद हो गयी और लगभग 25 हज़ार लोगो के इलाज़ की व्यवस्था नहीं हो पा रही है ।
वहीं वर्षो पुरानी मांग के पूरा होने से ग्रामीणो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी है ।
Comments are closed.